एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। कोरोना के कारण लंबे समय से कक्षाएं बंद थीं। लेकिन अब हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान महानिदेशक की ओर से कॉलेज प्रबंधन को आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अब 7 दिसंबर से कॉलेज में कक्षाएं लगने लगेंगी। इस दौरान कोरोना को देखते हुए एसओपी का पूरा पालन किया जाएगा।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं।
इसमें 43 सीटें हरियाणा के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। 42 सीटें ईएसआईसी मैनेजमेंट कोटा और 15 सीट ऑल इंडिया मेडिकल टेस्ट में चुने गए छात्रों के लिए आरक्षित हैं। इस साल कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। कोरोना महामारी शुरू होने पर पहले लॉकडाउन में कॉलेज में पढ़ाई को बंद कर दी गई थी। अनलॉक प्रक्रिया में जब सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल व कॉलेजों को खोलने के आदेश दिए गए तो ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को सरकार ने कोविड अस्पताल घोषित कर दिया। इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी।
अब हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान महानिदेशक की ओर से पत्र जारी कर कॉलेज में कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के रजिस्ट्रार एकेडमिक डॉ. अनिल पांडेय के अनुसार कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। अभी केवल प्रैक्टिकल कक्षाएं ही लगेंगी। इन कक्षाओं में 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की संख्या रखी जाएगी। इन 50 प्रतिशत छात्रों को अगल-अलग ग्रुप में बैठाया जाएगा, जिससे एसओपी का पालन हो सके। कॉलेज में मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lG3R33
إرسال تعليق