नेशनल हाईवे नंबर-दो और केएमपी पर सड़क दुर्घटनाएं, दो लोगों की मौत, महिला सहित चार घायल https://ift.tt/2L93zFs

नेशनल हाईवे नंबर-दो व केएमपी पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित चार घायल हो गए। इन्हें निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया। जबकि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार के अनुसार औरंगाबाद गांव निवासी महिपाल ने शिकायत में कहा कि वह पिता सोहनलाल, चालक अजय, सुमन, किशन पुत्र नारायण व किशन पुत्र गिर्राज गाड़ी से बुआ की ससुराल पैगांव में भात लेकर जा रहे थे।

जब गाड़ी मुंडकटी चौक से आगे पहुंची तो ट्रक पीछे से आया और आगे निकालने के बाद चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इससे सभी लोग घायल हो गए। ज्यादा चोट लगने से उनके पिता सोहनलाल की मौत हो गई। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एक अन्य दुर्घटना में मथुरा जिले के इटोली जुन्नाहार गांव निवासी उमाकांत के अनुसार उनके भाई रमांकात की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। भाई मानेसर में कंपनी में नौकरी करता था और रात को ड्यूटी के बाद बाइक से घर आ रहा था। रहराना गांव के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Road accidents on National Highway number-two and KMP, two people killed, four including woman injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VH3ydH

Post a Comment

أحدث أقدم