मास्क पहनने के उल्लंघन के लिए जुर्माने को दो हजार रुपए किए जाने के बाद दिल्ली में मास्क के चालान की संख्या में 80 फीसदी की कमी आई है। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पहले जहां औसतन रोजाना दिल्ली में मास्क के उल्लंघन का 1500 से 2000 चालान रोजाना हो रहे थे। तो वहीं अभी औसतन 200 चालान ही हो रहे हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा बीते जून माह से कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों का चालान शुरु किया गया था। इसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को भी दी गई थी। मास्क नहीं पहनने वालों उस समय चालान की राशि 500 रुपये रखी गई थी।
दिल्ली पुलिस द्वारा उस समय से 1500 से 2000 चालान रोजाना किये जा रहे थे। लेकिन लगातार चालान की वजह से यह संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी। जून से लेकर नवंबर की शुरुआत तक बिना मास्क के चलने वाले लोगों के पांच लाख से ज्यादा चालान पुलिस द्वारा किये जा चुके थे। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के चलते कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद सख्ती करने के लिए दिल्ली सरकार ने बिना मास्क चलने वाले लोगों की चालान राशि को 500 से बढ़ाकर 2000 कर दिया। इसके लागू होते ही बिना मास्क पहनकर चलने वाले लोगों की संख्या बेहद कम हो गई।

कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा
कोरोना महामारी से निपटने में दिल्ली सरकार पर फेल होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में सभी 70 विधान सभाओं में फ्लाईओवर पर होर्डिग,बैनर लगाकर प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मांगा है। अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली देश ही नही दुनिया में सबसे अधिक संक्रमित शहर बन गई है। 1 नवम्बर से अब तक कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में 136% की वृद्धि हुई है। उन्होंने ने कहा कि दिल्ली सरकार आंकड़े छुपाकर लीपापोती में लगी है लेकिन कोविड-19 से हो रही मौतों के आंकड़े दिल्ली सरकार की पोल खो रहे है और सच सब के सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली में कोविड से मरने वालों की संख्या 9300 से अधिक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g4xrhC
إرسال تعليق