नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के कई सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान सैकडों की संख्या में डेरा डाले हुए हैं। गुरुवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, सबोली बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर के अलावा यमुनापार के सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया, जहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इस वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। दिल्ली में किसानों को रोकने के लिए कई सीमाओं को पूरी तरह बंद कर रखा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर लोगों को किसान आंदोलन के कारण सिंघु, लामपुर, औचंदी, चिल्ला तथा अन्य सीमाओं के बंद होने की जानकारी दी।
गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के सभी सीमाओं पर जाम की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली पुलिस जांच के बाद ही एक-एक कर वाहन चालकों को दिल्ली में प्रवेश करने दे रही हैं। इस वजह से कुछ सीमाओं पर तो कई किलोमीटर तक का जाम लगा रहा। इसके अलावा दिल्ली-गुरुग्राम, दिल्ली-फरीदाबाद, कापसहेड़ा, ढांसा बार्डर, कालिंदीकुंज, मयूर विहार-चिल्ला, डीएनडी बार्डर, गाजीपुर, आनंद विहार, नोएडा-मयूर विहार बार्डर, सीमापुरी-भोपुरा आदि सीमाओं पर पीक टाइम में जाम की स्थिति बनी रही। उधर गुरूवार शाम किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान कुछ किसानों ने बैरिकेड्स पर चढ़कर दिल्ली में एंट्री करने की कोशिश भी की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36CoHMl
إرسال تعليق