हैकर ने शिक्षिका का 5 माह से कर रखा है सोशल मीडिया हैक https://ift.tt/3lO1fA6

पूर्वी दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल की महिला शिक्षिका की हैकर ने पांच माह से फेसबुक, वाटस एप और मेल सब कुछ हैक कर उसका, उसके परिवार और रिश्तेदारों का भी जीना दुश्वार कर दिया है। हांलाकि विवेक विहार साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है पर अभी तक महिला शिक्षिका के सभी सोशल मीडिया के अकांउट पर हैकर का कब्जा है।

शिक्षिका का कहना है कि जब वह ऑन लाइन क्लास के दौरान जब छात्रों को किसी सब्जेक्ट की पढ़ाई करवा रही होती तो हैकर के द्वारा अक्सर क्लास के दौरान अश्लील कंटेंट फ्लैश कर देने के कारण छात्र-छात्राओं के उन्हें असहज शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षिका के पति का आरोप है कि हैकर पत्नी के मेल से मेरे बॉस को अश्लील मैसेज भेज रहा है।

मेरे घर पर आने वाले महिला रिश्तेदारों और महिला दोस्तों का भी हैकर ने सभी सोशल मीडिया हैक कर उससे दूसरों को अश्लील मैसेज भेजता है। शिक्षिका के पति का आरोप है कि उसने इस मामले की शिकायत स्कूल और मेरी पत्नी के ओर से थाना आनंद विहार में की गई थी। ऑन लाइन क्लास सहित सभी सोशल मीडिया पर हैकर द्वारा अश्लील कंटेंट का भेजना जारी है।

महिला टीचर गाजियाबाद में रहती हैं, इसलिए कानूनी तौर पर केस वहीं का बनता है। हालांकि, हमें स्कूल की तरफ़ से इस मामले में जो शिकायत मिली थी, उस पर संज्ञान लिया गया। उस दिन के बाद से गलत कंटेंट आना बंद हो गया। स्कूल ने भी हमसे दाेबारा बात नहीं की।

जहां तक पीड़िता की बात है वे हमसे मिली थी, तब उनकी और से कोई एक्शन नहीं लेने की बात कही गई थी। दिल्ली पुलिस बेहद प्रोफेशनल तरीके से काम करती है, जितना संभव हुआ इस केस में पीड़ित की मदद की गई। -मयंक बंसल, एसीपी,विवेक विहार सब डिवीजन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VIyuuo

Post a Comment

أحدث أقدم