राज्य सरकार के मांग पर शकूर बस्ती कोविड केयर सेंटर में अभी तक 839 कोरोना पीड़ित मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें से उपचार के दौरान 834 मरीजों को यहां से डिस्चार्ज किया गया और उपचार के दौरान पांच मरीज अभी भी भर्ती है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि राज्य सरकार की मांग पर दिल्ली को कोविड केयर सेंटर वाले 503 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराये हैं।
ये 503 आइसोलेशन कोच दिल्ली क्षेत्र के 9 अलग-अलग स्थानों आनंद विहार टर्मिनल, शकूरबस्ती, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली सफदरजंग, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्ली छावनी, बादली और तुगलकाबाद पर लगाए गए हैं ।
गंगल ने बताया कि 3808 बिस्तरों की सुविधा वाले इन डिब्बों के रख-खराव के लिए इन स्टेशनों पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ ही एम्बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन कोच सेंटर में रोगियों को स्वास्थ्यकर तथा गुणवत्ता वाला खाना दिया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33OhPdc
إرسال تعليق