पराली जलाने की घटना में कमी आने के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। दिल्ली में शनिवार सुबह 10 बजे के प्रदूषण का स्तर एक्यूआई में 400 से अधिक वृद्धि देखने को मिली। वहीं कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 500 के करीब पहुंच गया है। अगर पूरी दिल्ली की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 दर्ज की गई। जो अति गंभीर की श्रेणी में दर्ज किया जाता है।
दिल्ली के 10 सबसे प्रदूषित जगहों की बात करें तो बवाना में सबसे अधिक एक्यूआई 478 दर्ज गई, वहीं जहांगीरपुरी में यह 469, विवेक विहार में 468,नरेला में 466, डीटीयू 462, रोहिणी में 450, सोनिया विहार में 456, अलीपुर में 455, पटपड़गंज में 441 और नेहरू नहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 422दर्ज की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qAotO6
إرسال تعليق