रिकॉर्ड शादियां, बची छुट्टियों से नए साल पर टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट https://ift.tt/39KewYj

क्रिसमस और नए वर्ष पर देश के पर्यटन स्थल फिर से पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं। होटल और ट्रेवल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एसओटीसी ट्रेवल के प्रेसीडेंट एंड कंट्री हेड (लेशर) डेनियल डिसूजा बताते हैं कि घरेलू बुकिंग और क्वेरी करीब 30% बढ़ गई है। आगामी दिनों में इसमें और तेजी आ सकती है।

इसकी वजह बताते हुए डिसूजा कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण प्रोफेशनल्स के लिए यह वर्ष चुनौतीपूर्ण और तनावभरा रहा है इसलिए वे अपनी बची छुट्टियां परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। लॉकडाउन की वजह से लोगों को अपने हनीमून प्लान भी स्थगित करने पड़े थे।

इस सीजन में भी रिकॉर्ड शादियां हुई हैं। अब ये जोड़े भी बाहर निकल रहे हैं। 67 देशों के संगठन यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट सुनील कुमार कहते हैं कि अभी परिवार के बजाए कपल अधिक बुकिंग करवा रहे हैं। थॉमस कुक इंडिया के प्रेसीडेंट एंड कंट्री हेड (हॉलीडेस, वीसा) राजीव काले बताते हैं कि 2019 के विपरीत इस बार घरेलू यात्रा छोटी हो गई है।

यह 5-7 रात्रि के बजाए तीन-चार रात्रि की हो गई है। दुबई और मालदीव के लिए यात्रा चार-छह दिनों की है। देश में लगातार होटल आदि की बुकिंग और पूछ-परख बढ़ रही है। इस संबंध में मेकमाय ट्रिप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विपुल प्रकाश बताते हैं कि हमारे ट्रेंड के अनुसार हर माह घरेलू डेस्टिनेशन की बुकिंग 25% बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि यह क्रिसमस और न्यू ईयर में और बढ़ेगी। हालांकि बीते वर्ष के मुकाबले बुकिंग अभी एक तिहाई ही है।

डॉक्टर और कोविड इंश्योरेंस के ऑफर

ट्रैवल कंपनियां आकर्षक ऑफर दे रही हैं। हॉस्पिटल से करार के तहत 24 घंटे कॉल पर डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं। स्पेशल बबल हॉलीडेज कॉन्सेप्ट लांच किया है। इसके तहत कोविड टेस्ट की सुविधा है। कुछ कंपनियां कोविड इंश्योरेंस की सुविधा दे रही हैं। कंपनियों ने सेल भी लांच की है। लीडिंग होटल्स में रुकने पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
67 देशों के संगठन यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट सुनील कुमार कहते हैं कि अभी परिवार के बजाए कपल अधिक बुकिंग करवा रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33PCfSW

Post a Comment

أحدث أقدم