देश में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा 1.4 लाख के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 492 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। हालांकि राहत की बात ये है कि लगातार 28वें दिन नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से कम रहा। शनिवार को 37,425 नए संक्रमित मिले, जबकि इससे 5 हजार ज्यादा यानी 42,631 लोग ठीक हुए। दूसरी राहत मुंबई से है। वहां मार्च के बाद पहली बार संक्रमण की दर 5 फीसदी से कम हुई है।
एक समय वहां दर 36 फीसदी तक हो गई थी। वहां 24 घंटे में 16,394 टेस्ट हुए, जिसमें महज 825 लोग ही संक्रमित मिले। उधर, उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्ट में रिकॉर्ड बन गया है। वह 2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। वहां 24 घंटे में 1,66,938 सैंपल्स की जांच के साथ कुल टेस्ट 2,10,28,312 हो गई। इसमें भी 40 फीसदी आरटीपीसीआर हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण में लगातार सुधार, 24 घंटे में 3419 मामले, 77 की मौत
नई दिल्ली| दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार सुधार हो रहा है। शनिवार को यह घटकर 4.2 पर पहुंच गया। वहीं कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 9.85 फीसदी हो गई है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में संक्रमित से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। दिल्ली में अभी 8.84 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को आए 3419 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 589544 हो गया है। शनिवार को इसमें से 4916 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 77 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली में अभी तक 553292 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 9574 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.62 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 26678 हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oskcdz
إرسال تعليق