भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर एवं सीलमपुर फ्लाईओवर के अलावा शास्त्री पार्क चौक के रूप का उद्घाटन करने का निवेदन किया है।
उप-राज्यपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि संसदीय क्षेत्र के लाखों लोगों को जाम समस्या से निजात दिलाने वाले इस बड़े विकास कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए उन्हें आमरण अनशन करना पड़ा था। तब संज्ञान लेते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रात को आपातकालीन बैठक बुलाकर 303 करोड़ रुपए की विकास राशि की सैद्धांतिक मंजूरी करवाई थी। जिसके बाद ही निर्माण कार्य पूरा हो सका और आज जब दोनों विकास कार्य जनता को समर्पित होने के लिए तैयार हैं तो बिना किसी विवाद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरकारी प्रोटोकॉल के तहत निर्माण कार्य का लोकार्पण उप-राज्यपाल के कर कमलों से ही होना चाहिए।
गौरतलब है कि चुनावी मुद्दे को पूरा करने के लिए इस पूरे विकास कार्य की पहल सांसद मनोज तिवारी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से की थी। लेकिन दिल्ली सरकार के सहयोग मिलने से ये प्रोजेक्ट अटक गया था। जिस पर सांसद मनोज तिवारी अपने वादे को पूरा करने के लिए 12 अप्रैल 2018 को शास्त्री पार्क चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/354utGc
إرسال تعليق