छतरपुर समेत आठ कालोनियों में अवैध निर्माण गिराए गए https://ift.tt/31TTLFe

दक्षिणी नगर निगम के दक्षिण जोन के भवन विभाग ने छतरपुर एंक्लेव, फ्रीडम फाइटर काॅलोनी, ग्रेटर कैलाश, पंचशील विहार, खिड़की एक्सटेंशन, हौज़ रानी और लाडो सराय में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 8 संपत्तियों के अवैध हिस्से को गिराया गया।

इस कार्रवाई के लिए अलग-अलग दल गठित किए गए, ताकि अवैध निर्माण की प्रवृति पर रोक लगाई जा सके। छतरपुर एन्क्लेव के सी-ब्लाॅक में 2 संपत्तियों, ग्रेटर कैलाश, पंचशील विहार, खिड़की एक्सटेंशन, हौज़ रानी और खिड़की एक्सटेंशन में एक-एक संपत्ति पर कार्रवाई की गई। इन संपत्तियों को इस तरह गिराया गया कि वे अब रहने लायक नहीं रही और इसमें अब निर्माण करना भी संभव नही रहा। भवन विभाग डीएमसी एक्ट-1957 से प्रावधान के तहत अवैध निर्माण ढहाए जोन की कार्रवाई कर रहा है और अवैध निर्माण में संलग्न लालची बिल्डरों को भी नोटिस दे रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3boXMVe

Post a Comment

أحدث أقدم