पुन्हाना के लुहिंगाकला के तीन युवकों की सड़क हादसे में राजस्थान के चिकानी गांव में मौत हो गई। इस दुर्घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल छा गया। यह हादसा अलवर-भिवाड़ी रोड पर चिकनी गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही उनके परिवार वाले उनके शवों को लेने के लिए पहुंचे। गांव लुहिंगाकला निवासी सद्दाम हुसैन ने बताया कि उनका ताऊ का लड़का रफीक अहमद अपने गांव के किसी लड़के अजीज के साथ बोलेरो कार चालक हनीफ के साथ किसी निजी कार्य करने के लिए अलवर गए थे जब वह अलवर भिवाड़ी हाईवे रोड पर गए तो अचानक उसकी गाड़ी का टायर फट गया और सड़क पर बने डिवाइडर में टकरा गई। इसी कारण उन तीनों की मृत्यु हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/308XpdL
إرسال تعليق