बिल्डर के साथ जमीन विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव https://ift.tt/2A2XJjI

गांव बेरका में बिल्डर सेंट्रल पार्क कंपनी व ग्रामीणों के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की रात दर्जन भर महिला पुरुषों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस कर्मी को बंधक बनाकर मोबाइल फोन व रुपए भी लूट लिए। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने पुलिस पीसीआर को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामला बुधवार की रात उस समय का है जब पुलिस कंट्रोल रूम को सेंट्रल कंपनी के गार्ड ने सूचना दी कि बेरका गांव के कुछ लोग सेंट्रल पार्क में आए हुए हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर पहले से ही घात लगाए बैठे लोगों ने हमला करते हुए एक पुलिस कर्मी को बंधक बना लिया। मौके से जान बचा कर भागे दो पुलिस कर्मियों ने पुलिस कर्मी इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर भारी तादाद में पहुंची पुलिस फोर्स ने कर्मी को छुड़ाया।

इस मामले में पुलिस ने गांव वेरका के पूर्व सरपंच बल्लू, उसके बेटे अंकित, मनवीर, सुधीर धनी व पांच महिलाओं सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ 307 सहित करीब आधा दर्जन विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत किया मामला दर्ज किया है। भोंडसी थाना प्रभारी भारतेंदु ने बताया कि पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले उक्त आरोपियों ने दो दिन पहले सेंट्रल पार्क के इंचार्ज कर्नल संदीप दत्ता को भी व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी बल्लू पूर्व सरपंच गाव बेरका के खिलाफ 323 व 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Villagers pelted stones at police in land dispute with builder


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y23mGH

Post a Comment

أحدث أقدم