नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट https://ift.tt/3hfBvvS

रणहौला थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर ठक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अकबर खान के रुप में हुई है। आरोपी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर इलाके का रहने वाला है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ने बताया कि गत 18 जुलाई को रणहौला थाना में पुलिस को 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि अकबर खान नामक एक शख्स ने उसे और उसके भाई को बिना एग्जाम दिए मिनिस्ट्री कोटा से रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का दावा किया था।

उसने उन्हें बताया कि वह मंत्री कोटे से उनकी नौकरी लगवा देगा। इस पर वह अकबर के झांसे में आ गए। नौकरी लगवाने के लिए आरोपी ने उनसे 12 लाख रुपए मांगे थे। इस पर उन्होंने उसे पूरे रुपए दे दिए। नौकरी न लगने पर वह उससे संपर्क करने की कोशिश करते रहे।

लेकिन आरोपी ने कोई जबाब ने नहीं दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी नांगलोई, आनंद सागर की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fraudulent arrest in the name of getting a job


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37L4Kn9

Post a Comment

أحدث أقدم