शनिवार को सुबह पूर्वाई हवा चलने के बावजूद भी शहर में पॉल्यूशन में इजाफा हो गया। शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्वालपहाड़ी में 328 जबकि सेक्टर-51 में 335 तक पहुंच गया। पॉल्यूशन की स्थिति बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।
वहीं इसी तरह मानेसर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार दर्ज किया गया। लेकिन पॉल्यूशन का स्तर बढ़ने के बावजूद भी विभागों की बनाई गई टीमें पूरी तरह निष्क्रिय रही। कहीं भी कोई छिड़काव आदि होता दिखाई नहीं दिया। खासकर सोहना रोड पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन धूल उड़ने के बावजूद भी कोई पॉल्यूशन की रोकथाम के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए।
गुड़गांव में पिछले दो दिन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच रहा है। इससे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई भी धीमी गति से चल रही है। जबकि सड़कों से उड़ती धूल से प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है।
इसके अलावा पॉल्यूशन एनसीआर में लगातार बढ़ रहा है। दो दिन से आंशिक रूप से बादल छाए रहने से पूर्वाई हवा चल रही है। लेकिन शनिवार को दोपहर बाद हवा की रफ्तार कम होने से पॉल्यूशन की सफेद चादर छा गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L36Shc
إرسال تعليق