मालिक ने तीन महीने तक नहीं दी पगार, 32 लाख रुपए लूट की गढ़ी फर्जी कहानी https://ift.tt/3qu15Bv

पुलिस ने 32 लाख लूट के फर्जी मामले में दो भाइयों को अरेस्ट किया है। इनकी पहचान होमित और अमित के तौर पर हुई। डीसीपी द्वारका डिस्ट्रिक्ट संतोष कुमार मीणा ने बताया नजफगढ़ जय विहार निवासी फुड ऑयल के बिजनेसमैन गिरीश वालिया ने अपने कलेक्शन एजेंट से 32 लाख रुपए की लूट का मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित होमित उनके पास ढाई साल से एजेंट के तौर पर कार्यरत था।

वह दो दिसंबर को नंगली सकरावती औद्योगिक एरिया में पेमेंट कलेक्ट करने गया था। उसने दो व्यापारियों से पेमेंट लिया। उन्होंने सवा तीन बजे होमित को कॉल किया। उसने पेमेंट कलेक्ट करने की बात कहीं थी। साढ़े तीन बजे होमित ने फोन कर बताया कि तीन मोटर साइकिल बदमाशों ने लूट लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

सीसीटीवी फुटेज से खुला फर्जी लूट का राज

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। पुलिस को लूट का कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस का शक पीड़ित पर गया। पूछताछ की गई तो उसने बताया की मालिक ने तीन महीने से उसकी सैलरी नहीं दी है। इसी कारण परेशान होकर उसने कलेक्शन के रुपये हड़पने का प्लान बनाया था। उसने अपने भाई को भी साजिश में शामिल कर लिया।

होमीत ने खुद को बाइक की चाबी से घायल किया और फिर अपने मालिक को यह जानकारी दी कि उससे 32 लाख रुपए लूट लिए गए हैं। इसी बीच उसने अपने भाई को भी वहां बुला लिया जो 32 लाख रुपयों को लेकर अपने गांव चला गया। पुलिस ने छापेमारी कर पीड़ित के भाई अमित को भी गिरफ्तार कर 32 लाख रुपए बरामद कर लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Owner did not pay for three months, fake story of looting 32 lakh rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3omO76Q

Post a Comment

Previous Post Next Post