प्लॉट आवंटित करने के नाम पर 24 लोगों से 50 लाख ठगे, दो गिरफ्तार https://ift.tt/2L1ybZi

गंगा सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्लॉट देने के नाम पर ठगी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया या है। आरोपियों ने चौबीस लोगों से पचास लाख की रकम तब हड़प ली, जब उनके पास प्रोजेक्ट की कोई जमींन ही नहीं थी। आरोपियों की पहचान अजय कुमार और हेमराज सिंह के तौर पर हुई। आर्थिक अपराध शाखा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया इस मामले को लेकर अशोक कुमार ने एमएस गंगा एसोसिएटस के खिलाफ शिकायत दी थी।

बताया गया इसके निदेशक विजेन्द्र, दलीप कुमार, अजय कुमार, हेमराज और राजवीर सिंह ने गंगा सिटी कॉलोनी गुभानाखेड़ी बहादुरगढ़ झज्जर में प्लॉट बेचने का ऑफर दिया था। बकायदा, उनसे कहा गया कि वे सरकारी एजेंसियों से सभी तरह की अप्रूवल ले चुके हैं। उनकी बातों में आकर चौबीस लोगों ने उन्हें पचास लाख रुपए दे दिए।

बाद में उन्हें न तो रुपए ही वापस मिले और नाह ही कोई प्लॉट। इस धोखाधड़ी की बाबत आर्थिक अपराध शाखा ने साल 2018 में केस दर्ज किया था। जांच में पुलिस ने पाया उनके पास प्रोजेक्ट को डवलप करने की डिस्ट्रिक टाउन प्लानर से कोई अनुमति नहीं मिली थी। केवल उनके पास किसानों से जमींन खरीदने का एग्रीमेंट ही था। यह कृषि खेती की जमींन थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
50 lakh cheated from 24 people in the name of allotting plot, two arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g905OE

Post a Comment

أحدث أقدم