गुड़गांव में दिसंबर महीने के चार दिन में ही कोरोना पेशेंट में मामूली कमी आई है। वहीं रिकवर होने वाले पेशेंट की संख्या बढ़ी है, जिससे चार दिन में एक्टिव केस 1710 कम हो गए हैं। हालांकि मौतें कम होने की बजाय बढ़ गई हैं। पिछले चार दिन में ही 18 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ऐसे में गुड़गांव में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 310 हो गया है।
वहीं कुल पॉजिटिव केस का भी आंकड़ा बढ़कर 51445 हो गया है। जिला में कोरोना के पेशेंट नवंबर के मुकाबले कुछ कम हो गए हैं। नवंबर माह में जहां औसतन 656 रोजाना मिल रहे थे। वहीं पिछले चार दिन में 463 की औसत से 1853 नए केस मिले हैं। जबकि रोजाना औसतन 5635 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की जा रही है।
जिससे चार दिन में 22541 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई है। लेकिन सबसे बड़ी राहत इस बात की है कि पिछले चार दिन में नए केस के मुकाबले दोगुना से अधिक पेशेंट रिकवर हुए हैं। जिससे एक्टिव केस 6092 से कम होकर 4382 हो गए हैं, जिससे 1710 पेशेंट कम हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VGKrAK
إرسال تعليق