महिला ने निजी अस्पताल के डाॅक्टरों पर लगाया मेडिकल नेग्लीजेंसी का आरोप https://ift.tt/379F56h

शहर के एक प्राइवेट अस्पताल व उसके डाक्टरों पर एक दंपत्ति ने मेडिकल नेग्लीजेंसी का आरोप लगाया है। दंपत्ति ने कई गंभीर आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाए हैं। पहला आरोप डाक्टर व बीपी चेकअप करने का लगाया है। जिसमें पहले 75 वर्षीय गायक्नोलॉजी के डाक्टर ने गर्भवस्था में महिला का बीपी बढ़ा हुआ बताया।

जबकि डिजिटल चेक किए जाने पर यह सामान्य मिला। यही वजह है कि महिला की प्री-म्यचोर डिलीवरी की गई। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान बच्ची के सिर पर चोट का निशान मिला, जिसका डाक्टरों के पास कोई जवाब नहीं है।

तीसरा आरोप महिला के कोरोना टेस्ट करने और उसकी एक दिन में दो बार टेस्ट किए जाने पर पहले पॉजिटिव और चार घंटे बाद ही दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। जबकि चौथा आरोप महिला ने ओवर चार्जिंग का लगाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4DLIN

Post a Comment

أحدث أقدم