कार में जलकर डॉक्टर की दर्दनाक मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप https://ift.tt/3kDnwAR

गांव घामडोज के समीप बुधवार सुबह एक कार में आग लग जाने से एक डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। शव के शिनाख्त गांव घामडोज निवासी डॉ कंवरपाल राघव के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक डॉक्टर सोहना में कृष्णा हॉस्पिटल का संचालन करता था।

परिजनों का कहना है कि बीती रात दो बजे मृतक सोहना स्थित अपने अस्पताल से घर आया था। लेकिन सुबह पांच बजे इस हादसे की उन्हें खबर मिली। इस मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर रात दो बजे वह हॉस्पिटल से अपनी सेलेरियो कार में निकले थे। सुबह के समय उसकी मौत का सूचना मिला।परिजनों का कहना है के डॉक्टर की हत्या कर उसे कार में जलाया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि जली कार का एक दरवाजा खुला हुआ था।

वही सीएनजी भी पूरी तरह से फिट थी। कार में दूसरा आदमी कोन था, इसका डीएनए के बाद पता चलेगा। जांच अधिकारीओम प्रकाश ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोहना. इसी कार में जल कर डॉ कंवरपाल राघव की मौत हुई। (इनसेट में मृतक का फोटो।)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kPTfik

Post a Comment

Previous Post Next Post