दिल्ली से इंटरव्यू देने गुडगांव आई युवती का दो महिलाओं ने किया अपहरण का प्रयास https://ift.tt/2HIQzoC

दिल्ली से नौकरी की तलाश में सोहना रोड पर आई युवती से मारपीट कर अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। युवती के शोर मचाने पर लोगों ने दोनों महिलाओं को काबू कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से हिसार के गांव सरसौंदा निवासी युवती दिल्ली के साकेत में रहती है।

युवती मंगलवार को सोहना रोड पर नौकरी के लिए साक्षात्कार देने आई थी। आरोप है कि जब वह रहेजा मॉल के पास पहुंची तो उसकी मुलाकात ‌दिल्ली सावित्री नगर निवासी कविता बिष्ट व पालम कॉलोनी निवासी नेहा से हुई। दोनों से उसका पुराना विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि नेहा और कविता ने युवती को देखते ही उससे लड़ाई शुरू कर दी।

उससे मारपीट करते हुए गाड़ी में जबरन अपहरण का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए। इस पर लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two women tried to kidnap a woman who came to Gurgaon to interview Delhi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35DqHm0

Post a Comment

Previous Post Next Post