महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने को लेकर अधिकारी पर मुकदमा दर्ज https://ift.tt/37MldrD

महिला अधिवक्ता के साथ फोन पर अभद्रता करने तथा अश्लील मैसेज व फोटो भेजने के मामले में राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मोबाइल नंबरों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

महिला ने पुलिस को शिकायत में करीब 30 मोबाइल नंबर दिए हैं जिनसे उन्हें फोन आया था। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों डीटीपी ने सेक्टर-100 में कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई पर उन्होंने सवालिया निशान लगाया था। इसके बाद डीटीपी कार्यालय की कार्यशैली को जानने व डीटीपी द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए उन्होंने विभाग में आरटीआई लगाई थी।

इस आरटीआई लगाने के बाद से उन्हें परेशान करने का कार्य शुरू हो गया। कभी उनके परिजनों पर दबाव देकर उन्हें आरटीआई वापस लेने को कहा जा रहा है तो कभी अन्य तरीकों से दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि आरटीआई में दिए गए मोबाइल नंबर को डीटीपी विभाग की एक अधिकारी ने जांचा था कि नंबर सही है अथवा नहीं। इसके बाद से उन्हें लगातार फोन आने शुरू हो गए।

फोन करने वाले व्यक्ति उनसे अभद्रता करते हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज व फोटो भी भेज रहे हैं। वह इसकी शिकायत लेकर पहले थाने में गई थी, लेकिन उन्हें गुमराह करके वापस भेजा जा रहा था। मामले में सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31PpXJp

Post a Comment

أحدث أقدم