कोरोना से 24 घंटे में कोई मौत नहीं, 190 नए केस आए, 158 ठीक होकर पहुंचे घर https://ift.tt/3jyUT6E

कोरोना से 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई। लेकिन 190 नए केस जरूर आए हैं। इस दौरान ठीक होने वाले 158 मरीजों को घर भेज दिया गया।

अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 24287 व ठीक होने वालों का आकड़ा 223095 तक पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 241241 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 216658 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। जबकि 296 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

इस समय 295 लो अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 653 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kAJowY

Post a Comment

أحدث أقدم