प्रेम नगर थाना पुलिस ने गोली मारने की धमकी देकर कारोबारी को लूटने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह रही कि तीनों बदमाशों ने वारदात के वक्त अपने मास्क उतारकर पीड़ित को अपने चेहरे दिखाए और धमकी दी अगर किसी को बताया तो जान से मार देगें। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रेहान, अफजल और नसीम के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने लूटी हुई रकम में से कुछ रकम बरामद भी कर ली है। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 25 अगस्त को एफ-ब्लॉक, बुध बाजार रोड, इंद्र एन्क्लेव पार्ट-3, प्रेम नगर इलाके में रूपेश मिश्रा नामक मनी ट्रांस्फर का कारोबार करने वाले व्यक्ति से बाइक सवार 3 बदमाशों ने बैग लूट लिया था। बैग में 2,93,600 रुपए रखे हुए थे। एसएचओ आदित्य रंजन की देखरेख में दो टीमें आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने मीर विहार इलाके में रहने वाले मनी ट्रांस्फर का कारोबार करने वाले अफजल को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को पीडि़त के बारे में पूरी जानकारी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QPa9Aq
إرسال تعليق