भारत से ईराक में अवैध नशीली दवाइयां सप्लाई करने के आरोप में चार ईराकी नागरिक गिरफ्तार https://ift.tt/3faZPMV

भारत से ईराक में अवैध रूप से नशीली दवाईयां सप्लाई करने के आरोप में सीएम फ्लाईंग, एसीपी सदर, स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 की टीम ने दो टीमें बनाकर दो स्थानों पर छापेमारी की। जहां से चारों ईराकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा नशीली दवाईयों के अलावा 47.55 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने थाना सदर व सेक्टर-56 थानों में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे भारत में पढ़ाई करने आए थे और वीजा खत्म होने के बाद वे शरणार्थी स्टेटस लेकर रह रहे थे। आरोपियों से बरामद दवाईयों में नशीले इंजेक्शन व कोरोना के ईलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाई भी बरामद की गई है।

नशीली दवाओं की सप्लाई के आरोपी सेक्टर-57 व सेक्टर-47 गुड़गांव में रह रहे थे

पुलिस की टीम व स्वास्थ्य विभाग के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर अमनदीप चौहान को सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक यहां से नशीली दवाईयों को विदेश में अवैध रूप से सप्लाई करते हैं। जिस पर आरोपियों के दो ठिकानों पर छापेमारी मंगलवार को की गई। इन नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले आरोपी सैक्टर-57 व सैक्टर-47 गुड़गांव में रह रहे हैं। इस पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर अमनदीप सिंह चौहान, डीएसपी-सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, एसीपी सदर व क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 की टीमों ने तत्परता से संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो टीमें गठित की।

इन टीमों ने मकान नं. डी-701, अलोहा गुड़गांव ग्रुप हाऊंसिंग, सैक्टर-57, गांव तिगरा व मकान नं. 478/पी सैक्टर-47, गुड़गांव में छापेमारी की तो रेङिग टीमों को सैक्टर-57 से ईराक मूल के दो युवक मिले, जिनके कब्जा से कुल 35 लाख 50 हजार रुपयों की नगदी तथा भारी मात्रा में नशीली दवाओं की गोलियां व इन्जेक्शन मिले। इसी प्रकार दूसरी रेङिग टीम जब सैक्टर-47 में स्थित उक्त मकान के पते पर पहुंची तो वहां पर दो युवक ईराक मूल में मिले, जिनके कब्जा से 39 लाख 05 हजार 500 रुपयों की नगदी तथा भारी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली दवाओं की गोलियां व इन्जेक्शन बरामद किए। छापेमारी टीम ने नशीली दवाओं के बारे में उन युवकों से कोई वैध लाईसेन्स दिखाने को कहा तो आरोपी कोई लाईसेन्स या सम्बन्धित कागजात पेश नही कर सके। ऐसे में चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दो अलग-अलग सेक्टर-56 व सदर थाना में मुकदमे दर्ज किए गए।

अारोपी मोहनाद व ओथमाना ने 2017 में पढाई को भारत आए थे व वापिस नहीं गए
सेक्टर-56 थाना में आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान अकरम फैज निवासी बगदाद इराक, एडब्ल्यूएस राद नीलमाह अलहेंदी के रूप में की। जबकि सदर थाना में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपनी पहचान मोहनाद निवासी बगदाद इराक व ओथमाना निवासी बगदाद इराक के रूप में की। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में बताया कि आरोपी अकरम फैज व एडब्ल्यूएस राद नीलमाह अलहेंदी वर्ष 2013 में ईराक से पूना पढाई के लिए आए थे। उसके बाद वर्ष 2016 में ये गुड़गांव आ गए और भारत से ईराक में नशीली दवाओं की स्पलाई का काम करने लगे। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद इन्होनें रिफ्यूजी स्टेटस ले लिया और उसी आधार पर यहां रह रहे थे। जबकि मोहनाद व ओथमाना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ये वर्ष 2017 में पढाई के लिए भारत आए थे व वापिस नही गए और ईराक में नशीली दवाओं की स्पलाई का काम करते हैं। अभी ये दोनों बैंगलोर से डी-फारमेसी की पढाई कर रहे हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार आरोपी, साथ में पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hKebW7

Post a Comment

Previous Post Next Post