जिला समन्वय समिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार डीसी यशपाल यादव ने कंटेनमेट जोन की संशोधित सूची जारी की है। इसमें 103 कंटेनमेंट जोन में जिले के विभिन्न क्षेत्र शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा जिले के जिन क्षेत्रों में कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं, वहां गाइड लाइन के अनुसार कंटेनमेंट की सूची को संशोधित किया गया है।
इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, हरियाणा व केंद्र सरकार की जारी सभी हिदायतें लागू होंगी। कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर शहरी क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि तक तथा ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से एक हजार मीटर की परिधि तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। सभी इंसीडेंट कमांडर अपने क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में सभी एसओपी को लागू कराना सुनिश्चित करेंगे।
डीसी के अनुसार कंटेनमेंट जोन नंबर-1 में डबुआ कालोनी, 2 में एनआईटी फरीदाबाद का कुछ एरिया, तीन में बाढ़ मोहल्ला का एरिया, चार में जवाहर कालोनी का एरिया, पांच में मुजेसर का एरिया, कंटेनमेंट जोन-6 में ग्रीन फील्ड कालोनी का कुछ एरिया, 7 में सेक्टर-23 संजय कालोनी का एरिया, 8 में सेक्टर-62 का एरिया, 9 में नजदीक मुल्ला होटल आदर्श कालोनी का एरिया सहित इसी प्रकार कुल 103 कंटेनमेंट जोन में शहर के विभिन्न एरिया को शामिल किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g9OldY
Post a Comment