नैक की ग्रेडिंग पाने के लिए दिया प्रशिक्षण, कॉलेजों को मिले ग्रेडिंग सुधारने का मौका https://ift.tt/30crTLP

प्रदेश भर के कॉलेजों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ग्रेडिंग पाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को नैक से ग्रेडिंग बेहतर बनाने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने योजना तैयार की है। इसके तहत संस्थानों की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया जाएगा। सभी उच्च संस्थानों में छात्रों को बेहतर सुविधा मिले और संस्थान अपना प्रदर्शन भी सुधार सकें। इसके तहत अब कार्य किया जाना हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद कॉलेजों को नैक की ओर से ग्रेडिंग प्रोसेस का हिस्सा बनना होगा। ऐसे में इन दिनों कॉलेजों को तैयार किया जा रहा है कि वह किस तरह से खुद को और बेहतर बना सकते हैं। जिससे छात्रों को भी गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्राप्त हो और रैंकिंग भी बेहतर रहे।

इस योजना के तहत बेंगलुरु की टीम प्रदेश के संस्थानों को ट्रेनिंग देगी। प्रदेश में 5 साल से पुराने व सभी योग्य संस्थान नैक ग्रेडिंग पा सकें। पहले से नैक ग्रेडिंग पा चुके संस्थानों की रैंकिंग सुधर सके, इस पर कार्य किया जाएगा। इसमें संस्थानों को बताया जाएगा कि वह किसी भी तरह मूलभूत सुविधाओं व जरूरी पहलुओं पर सुधार कर अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hJ1NWw

Post a Comment

أحدث أقدم