बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर की युवक हत्या https://ift.tt/30crTLP

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पुलिस आपसी रंजिश की आशंका व्यक्त कर रही है। जिसमें गोगी गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

रवि खेड़ा खुर्द इलाके में परिवार के साथ रहता था। सोमवार देर शाम पुलिस को रवि पर अज्ञात बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां मारने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को रवि खून से लथपथ हालात में पड़ा हुआ मिला था। आसपास 3 से 4 कारतूस के खोल पड़े हुए थे। पुलिस ने उनको कब्जे में लिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रवि पर 2 पिस्टल से नजदीक से गोली चलाई गई थी। रवि पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि रवि के पिता विक्रम ने घर के बाहर गोली चलने की आवाजें सुनाई थी। जब वह बाहर आए तो रवि घर के बाहर खून से लथपथ हालात में पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39yqguS

Post a Comment

أحدث أقدم