दसवीं फेल युवक एक दशक से कर रहा था फर्जी बीमा, अब तक 65 लाख की ठगी https://ift.tt/32KmeOp

पुलिस ने एक ऑटो चालक और सवारी का चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से कर दिया। इस दौरान ड्राइवर से हुई पूछताछ और दस्तावेज चैक किए जाने से जालसाज का भेद भी खुद गया। इस ड्राइवर के पास मिला इंश्योरेंस फर्जी मिला, जिसके बाद पुलिस इससे जानकारी जुटा फर्जी इंश्योरेंस बनाने वाले जालसाज तक पहुंच गई। आरोपी की पहचान जहांगीर पुरी क्षेत्र निवासी कैलाश (38) के तौर पर हुई। वह फर्जी इंश्योरेंस साल 2010 से बना रहा था, जो अब तक 8000 बना चुका है। इसके पास से एक लैपटॉप, मोबाइल और दो पैन ड्राइव बरामद किए हैं। आरोपी ने कहा वह बहुत लोगों को इस तरह से धोखा देकर करीब 65 लाख रकम हड़प चुका है।

यह मामला मौर्या एन्क्लेव इलाके का है। नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी विजयंता आर्या ने बताया 18 जुलाई को पुलिस ने एक ऑटो को मौर्या एंकलेव इलाके में रुकवाया। जिसमें सवार चालक और सवारी ने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था। पुलिस ने ड्राइवर नईमुद्दीन और सवारी का नियमों की अनदेखी किए जाने के तहत चालान काट दिया। इस दौरान पुलिस ने ऑटो के दस्तावेज चैक किए। इस साल पांच जनवरी से अलग साल चार जून तक हुई इंश्योरेंस पॉलिसी पुलिस को संदिग्ध लगी। उसे ग्राहक सेवा से चैक किया तो वह एजेंसी और इंश्योरेंस दोनों फर्जी पाए गए। इस सिलसिले में ऑटो ड्राइवर नईमुद्दीन से पूछताछ की गई, जिसने बताया यह इंश्योरेंस उसने 6400 रुपए देकर कैलाश से बनवाया था। इस बाबत पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32OXMvp

Post a Comment

أحدث أقدم