साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक के कालकाजी इलाके में ट्रक (मिक्सचर) और टैम्पो के बीच हुई टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मृतक की पहचान नेबसराय गली नंबर एक निवासी सूबेदार (55) के तौर पर हुई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे इस हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस कालकाजी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते नेहरु प्लेस फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची, जहां हरियाणा नंबर एक ट्रक और टैम्पो क्षतिग्रस्त हालत में खड़े मिले।
टैम्पो के कैबिन में एक शख्स जख्मी हालत में फंसा मिले, जिसे बाहर निकाल इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। जबकि टैम्पो में ही मिले दूसरे घायल का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rry1eF
Post a Comment