तहसीलदार संजीव नागर की अध्यक्षता में बैठक, फर्रुखनगर में सर्कल रेट बढ़ाने की सिफारिश की गई https://ift.tt/3mKusNJ

फर्रुखनगर तहसील क्षेत्र में आने वाले सभी गांव, शीर की भूमि से संबंधित आगामी कलेक्टर रेट निर्धारित करने के संबंध में तहसीलदार संजीव नागर की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर बैठक हुई। बैठक में चार गैर सरकारी सदस्यों के साथ नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा, आरसी अजय कुमार मौजूद थे।

बैठक में तहसीलदार संजीव नागर के साथ विचार विमर्श में गैर सरकारी सदस्य चौधरी धर्मपाल पातली हाजीपुर, सुल्तानपुर के पूर्व सरपंच एवं लम्बरदार सुशील चौहान, अधिवक्ता संदीप यादव, पूर्व सरपंच महेंद्र यादव डाबोदा, होशियार सैनी ने सुझाव दिए कि गांव ताजनगर, फर्रुखनगर शहर, खैंटावास, मुबारिकपुर, सुल्तानपुर, जमालपुर, ख्वासपुर, बावडा बाकीपुर, डाबोदा, झुंडसराय विरान, पातली हरजीपुर आदि गांव रोड के नजदीक है। उक्त सभी गांवों में वेयर हाउस व दीन दीनदयाल आवास योजना के तहत कॉलोनियों के लिए जमीनों की खरीद ज्यादा हो रही है।

यह इलाका वेयर हाउसों का हब बन चुका है। लेकिन मार्किट रेट से सरकार द्वारा निर्धारित किया गया सर्कल रेट बहुत कम है। जिसके चलते सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। कमेटी सदस्यों ने तहसीलदार को सुझाव दिया कि वह तहसील फर्रुखनगर के अंतर्गत आने वाले गांव, शहर जिसकी भूमि रोड के साथ लगती हुई है।

उनके सर्कल रेट डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक निर्धारित किए जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने भी गांव पातली हाजीपुर में किसानों से अधिग्रहण की गई भूमि में से 140 एकड़ भूमि किसी प्राईवेट कम्पनी को 3 करोड 90 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से दी है। इसलिए क्षेत्र का सर्कल रेट बढ़ाया जाना उचित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39HaY91

Post a Comment

Previous Post Next Post