उपमंडल के गांव धुलावट में स्थित केएमपी पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूंह अस्पताल भिजवाकर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना स्थल पर मौजूद गांव धुलावट निवासी जावेद, शाहिद, साजिद ने बताया कि सोमवार प्रात: धुलावट निवासी साहूकार बाइक पर सवार होकर खेतों में जा रहा था। साहूकाल केएमपी टोल प्लाजा के समीप पहुंचा था कि उसी समय गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में साहूकार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rzB2cP
Post a Comment