केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि पराली जलना बंद हो गया। फिर भी दिल्ली के हालात बहुत खराब हैं। प्रदूषण की स्थिति बहुत गंभीर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कई शिकायताें काे लेकर दिल्ली सरकार काे नाेटिस भेजा है। सीपीसीबी के नोटिस पर दिल्ली सरकार को हरकत में आना चाहिए। क्योंकि पराली का जलना सिर्फ 60 से 62 दिन होता है। बाकी समय के प्रदूषण से एनसीआर को ही निपटना है।
दिल्ली में खुले में कचरा जलाया जाता है, कचरे का सही निपटारा नहीं होता। निर्माण कार्यों से जुड़े नियमों का पालन नहीं होता। दिल्ली में कई जगह सड़कें न बनने से धूल की समस्या है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन शिकायतों को दिल्ली सरकार को भेजा है। बोर्ड ने सरकार से प्रदूषणकारी गतिविधियों से जुड़ी शिकायतों पर जल्द कार्रवाई करने को भी कहा है।
एक्यूआई 364 पर पहुंचा
शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्तर पर रही। सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 364 दर्ज किया गया। गुरुवार को शहर में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 341 था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39NkaZB
Post a Comment