कोरोना से 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 253 नए केस भी आए। इस दौरान ठीक होने वाले 687 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 41115 व ठीक होने वालों का 38163 तक पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 345018 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए।
इनमें से 303393 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 480 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय 384 लोग अस्पताल में दाखिल है। जबकि 2248 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेट हैं। अभी तक कोरोना से 350 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VqU2vk
Post a Comment