तिगांव थाना क्षेत्र के गांव चीरसी में खेत की जुताई कर रहे एक किसान पर कुछ लोगों ने हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए। किसान पर गोली भी चलाई, लेकिन गोली नहीं लगी। पीड़ित की शिकायत पर तिगांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चीरसी गांव निवासी मयंक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह शाम करीब चार बजे पिता के साथ खेत की जुताई करने गए थे।
साथ में महमूदपुर गांव निवासी सतवीर भी थे। क्योंकि उन्हीं से जमीन किराए पर ली है। इसी दौरान गांव ढेकोला निवासी रोहित, जयवीर, सुंदर, जयचंद, मोहित, राहुल, जसवीर, सुंदर, राहुल,रतिराम, ज्ञानी, अमित, संदीप, उमेश आदि ने आकर उनके व पिता के ऊपर राड, लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ch3dn
Post a Comment