दिल्ली सरकार के अस्पतालों में संविदा पर कार्यरत नर्स व पैरामेडिकल कर्मचारी आगामी 7 सितंबर से दो घंटे तक काम ठप्प रखेंगे। बता दें दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर इन कर्मचारियों को 31 दिसंबर तक हटाने को कहा है।
दिल्ली राज्य हेल्थ सर्विस वर्कर्स कॉन्ट्रैक्ट एम्पालइज यूनियन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. नियाज अहमद ने हाईकोर्ट के आदेश के हवाले से बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंदर जितने भी कॉन्ट्रैक्ट एम्पलाई हैं, उनको पॉलिसी बनाकर रेगुलर करने का आदेश दिया है। यूनियन के अध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने कार्यक्रम में बुलाया भी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह सभी कॉन्ट्रैक्ट हेल्थ वर्कर्स को परमानेंट कर देंगे। इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने 21 अगस्त को एक आदेश जारी कर उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस बात की मंजूरी ले ली है कि जितने भी दिल्ली के अस्पतालों में कॉन्ट्रैक्ट हेल्थ वर्कर्स हैं, उन्हें दिसंबर के बाद हटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार पहले दिल्ली स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के माध्यम से रेगुलर कर्मचारियों का चयन कर चुकी है, लेकिन उन को नियुक्त करने के लिए इतने पोस्ट खाली नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GsB6rQ
Post a Comment