यमुना के पानी में प्रदूषण के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित है। सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बताया कि हरियाणा की तरफ से छोड़े जा रहे पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण पश्चिम, उत्तरी, मध्य और साउथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि हम जल्द से जल्द सामान्य जलापूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे है। बता दें इससे पहले शुक्रवार को भी अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण जल बोर्ड ने वजीराबाद, चंद्रावल, और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का उत्पादन घट गया था।
वहीं, जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया हरियाणा में भारी बारिश के बाद नालों के गेट खोल दिए है, जिसके ठहरे हुए पानी में प्रदूषक तत्वों की मात्रा अधिक है। वहीं, वजीराबाद बैराज के ऊपरी क्षेत्र से फैक्ट्रियों से निकलने वाले पानी से भी नदी में प्रदूषक तत्व को स्तर बढ़ गया है। इसमें इंडस्ट्रियल कचरा होने की वजह से उसमें अमोनिया अधिक है। इसके चलते वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हुए है और पानी की सप्लाई 25 प्रतिशत कम हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39yEbAY
Post a Comment