प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को शौर्यचक्र से सम्मानित प्रवीण तेवतिया ने अपने मेडलों को बेचकर पीएम केयर फंड में जमा कराने के लिये दो लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। रिटायर्ड मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने 26 नवम्बर, 2008 में मुम्बई में हुये हमले के दौरान 150 लोगों की जान बचाई थी। इस दौरान उन्हें चार गोलियां भी लगी थीं जिसके कारण तेवतिया के लंस और फेफड़े क्षतिग्रस्त हो गये थे।
आदेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आयरन मैन के नाम से पहचाने जाने वाले प्रवीण तेवतिया जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई और आज अपने सभी मेडल बेचकर कोराेना महामारी से लड़ रहे देश के हित में पीएम केयर फंड में पैसे जमा कराये। मैं ऐसे देश के वीर जवानों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eMlECj
Post a Comment