शाहबाद डेयरी इलाके में गश्त कर रहे एक कांस्टेबल से एक युवक ने पिस्टल छिन ली। युवक से काफी मशक्कत के बाद कांस्टेबल ने साथी की मदद से पिस्टल वापिस ले ली। पूरी वारदात मोबाइल फोन से बनाई वीडियो में कैद हो गई है। पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान ललित पासवान उर्फ पणजी के रूप में हुई है। वीडियो में पुलिस वाले आरोपी के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं।
जिसने दोनों को धमकी देकर कांच की बोतल पास से उठाकर उनको मारने की भी कोशिश की थी। पुलिस वालों को उल्टा स्थानीय युवक वहां से जाने के लिए मनाते नजर आ रहे थे। वीडियो में पुलिस की युवक के सामने बेबसी साफतौर पर दिखाई दे रही थी। वीडियो में पकड़ा गया आरोपी ललित आखिरी में कांस्टेबल को गाली देकर बोल रहा है कि तुझे मैं दूंगा पैसे। यह बात उसने क्यों की। कांस्टेबल और आरोपी के बीच पैसों का क्या लेनदेन रहा था। इस बारे में पुलिस अधिकारी भी जानने की कोशिश कर रहे हैं। डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि मामला 18 जुलाई दोपहर एक बजे का है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ht6vaU
Post a Comment