तीन दिन बाद गुड़गांव में कोरोना के एक पेशेंट की मौत, 101 नए केस मिले https://ift.tt/30crTLP

मंगलवार को तीन दिन बाद गुड़गांव कोरोना संक्रमित एक पेशेंट की मौत हो गई। जिसके साथ ही अब तक गुड़गांव में मरने वाले पेशेंट की संख्या 121 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 101 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 121 ठीक होकर घर लौट गए। अब तक कुल 8821 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 7679 ठीक हो चुके हैं।

गुड़गांव में मंगलवार को कुल 2278 के सेम्पल लिए गए, जिनमें से 1409 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। जबकि 503 आरटीपीसीआर जांच के लिए सेम्पल लिए गए हैं। जुलाई महीने में पिछले 28 दिन में 65398 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 3474 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f6dGUQ

Post a Comment

Previous Post Next Post