बैंक के बाहर हवाई फायर कर पौने सात लाख रुपए लूटे, बदमाश फरार https://ift.tt/3dkiTYZ

नजफगढ़ इलाके में इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प कर्मी से दिन दहाड़े करीब पौने सात लाख रुपए लूट लिए गए। बदमाशों ने लोगों को डराने के लिए दो राउंड हवाई फायर भी किये। यह वारदात सोमवार को दिनदहाड़े हुई। तब पीड़ित पेट्रोल पंप का कैश बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। इस घटना की बाबत पुलिस मामला दर्ज कर आसपास के इलाके में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को शक है इस वारदात के पीछे किसी जानकार का हाथ भी हो सकता है।

वारदात मुखबिरी का नतीजा है। पुलिस ने बताया पेट्रोल पंप का स्टाफ नजफगढ़ के छावला स्टैंड पर भारतीय स्टेट बैंक में कैश जमा कराने के लिए आया था।बैंक के बाहर दो बदमाशों ने उसका कैश लूट लिया और डराने के लिए हवा में दो राउंड फायर किये। फिर मौके से फरार हो गए। लूट की रकम 6.75 लाख बताई जा रही है। प्रदीप नामक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस पंप के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है।

लक्ष्मी नगर में केमिस्ट की कार से उड़ाया रुपयों से भरा बैग

लक्ष्मी नगर इलाके में केमिस्ट शॉप चलाने वाले शख्स की कार से ढाई लाख रुपये व अन्य सामान से भरा बैग चोर हो गया। घटना के वक्त पीड़ित कारोबारी दोस्तों के साथ नोएडा जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने कार में पंचर होने की बात कर वारदात की। आरोपी बैग उठाकर भागने लगे तो पीड़ित ने कार से दोनों का पीछा किया।

पीछे बैठे युवक ने हेल्मेट भी नहीं लगाया हुआ था। लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के मुताबिक पीड़ित चंद्र प्रकाश (47) विजय विहार, रोहिणी में रहते हैं। चांदनी चौक इलाके में इनकी दवाईयों की दुकान है। रविवार दोपहर वह अपने दोस्त शाहिद व वाहिद के साथ कार से नोएडा जा रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mliiu9

Post a Comment

Previous Post Next Post